सीरिया: अज़ाज़ शहर में कार बम विस्फोट, 14 की मौत; 20 से ज्यादा घायल

सीरिया (Syria) के उत्तर-पश्चिमी शहर अज़ाज़ में रविवार को एक बड़ा धमाका हुआ जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 09:09 AM (IST)
सीरिया: अज़ाज़ शहर में कार बम विस्फोट, 14 की मौत; 20 से ज्यादा घायल
सीरिया: अज़ाज़ शहर में कार बम विस्फोट, 14 की मौत; 20 से ज्यादा घायल
अज़ाज़, एएनआइ। सीरिया (Syria) के उत्तर-पश्चिमी शहर अज़ाज़ (Northwestern city of Azaz) में रविवार को एक बड़ा धमाका हुआ। विस्फोटक से भरी कार के फटने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 28 अन्य घायल हो गए हैं।

एक स्थानीय सूत्र ने बताया कि विस्फोट शहर के मध्य क्षेत्र में एक भीड़ भरे स्थान पर हुआ। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को उत्तरी शहर रक्का में कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कमांड सेंटर पर एक कार बम विस्फोट हुआ था, जिसमें में दस लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में पांच नागरिकों और ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स’ (एसडीएफ) के पांच सैनिक मारे गए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी