दक्षिण यमन में आइएस का शीर्ष आतंकी मारा गया

अदन पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार के कब्जे वाले क्षेत्र में आइएस के ठिकाने पर छापेमारी की गई।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 09:26 PM (IST)
दक्षिण यमन में आइएस का शीर्ष आतंकी मारा गया
दक्षिण यमन में आइएस का शीर्ष आतंकी मारा गया

अदन, एएफपी। दक्षिणी यमन में शनिवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का शीर्ष आतंकी मारा गया। इसके अलावा तीन अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

अदन पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार के कब्जे वाले क्षेत्र में आइएस के ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस दौरान आइएस के अदन और अबयान क्षेत्र की शाखा का स्वयंभू अमीर सालेह नस्र फद्ल अल-बख्शी मारा गया। आइएस और अलकायदा समेत इस्लामी आतंकी नेटवर्क ने वर्षों से जारी यमन युद्ध का फायदा उठाते हुए अरब प्रायद्वीप में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया।

2015 में शिया हाउती विद्रोहियों द्वारा राजधानी सना से खदेड़े जाने के बाद से अब्देराब्बो मंसूर हादी की सरकार दक्षिण यमन तक सीमित रह गई है। हाउती विद्रोहियों की कार्रवाई के बाद सऊदी नेतृत्व वाले सैनिक गठबंधन ने वहां दखल दिया। दक्षिण यमन अलकायदा के खिलाफ अमेरिका समर्थित अभियान का निशाना है। सऊदी नेतृत्व वाले सैनिक गठबंधन के शामिल होने के बाद से यमन युद्ध में करीब 10,000 लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने इसे दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट करार दिया है।

chat bot
आपका साथी