यूएन में नहीं होगी रुहानी व ट्रंप की मुलाकात, इरान का इंकार

यूएन में इरान के राष्‍ट्रपति व अमेरिका के राष्‍ट्रपति के बीच मुलाकात होने वाली थी जो अब नहीं होगी। इस बारे में इरान की ओर से जानकारी दी गई है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 12:59 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 01:09 PM (IST)
यूएन में नहीं होगी रुहानी व ट्रंप की मुलाकात, इरान का इंकार
यूएन में नहीं होगी रुहानी व ट्रंप की मुलाकात, इरान का इंकार

दुबई, रायटर्स। इरान के राष्‍ट्रपति हसन रुहानी व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच होने वाली बैठक रद कर दी गई। इस बात की जानकारी इरान की ओर से सोमवार को दी गई। बता दें कि सऊदी अरब की सबसे बड़े तेल कंपनी सऊदी अरैमको पर हुए ड्रोन हमले के पीछे अमेरिका ने इरान का हाथ बताया है।

इरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अब्‍बास मौसवी ने कहा, ‘न्‍यूयार्क में रुहानी-ट्रंप की मुलाकात हमारे एजेंडा में नहीं है और न होगी। ऐसी कोई भी बैठक नहीं होगी।’ तेहरान ने कई बार ऐसी किसी बैठक से इंकार किया है।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब की तेल कंपनी पर हुए हमले के बाद अमेरिका सतर्क, इस्तेमाल करेगा इमरजेंसी तेल

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब की नामचीन तेल प्रसंस्‍करण कंपनी Saudi Aramco पर ड्रोन हमला, हाउती ने ली जिम्‍मेदारी

chat bot
आपका साथी