'नमस्ते': पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी का चीन में भारतीय अंदाज में हुआ स्वागत

चीनी विदेश मंत्री वांग यी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सहित प्रतिनिधिमंडल का स्वागत भारतीय अंदाज (नमस्ते) में कर रहे हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 06:31 PM (IST)
'नमस्ते': पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी का चीन में भारतीय अंदाज में हुआ स्वागत
'नमस्ते': पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी का चीन में भारतीय अंदाज में हुआ स्वागत

बीजिंग, एएनआइ। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए चीन गए प्रतिनिधिमंडल के स्वागत की एक तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में चीनी विदेश मंत्री वांग यी पाकिस्तान के विदेश मंत्री सहित प्रतिनिधिमंडल का स्वागत भारतीय अंदाज (नमस्ते) में कर रहे हैं।

भारतीय अंदाज में पाक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसको लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियान झाओ ने 21 अगस्त को ट्वीट कर एक वीडियो साझा किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी में नमस्ते का अभिवादन भी दिख रहा है।

कोरोना महामारी के चलते भारतीय अभिवादन शैली दुनियाभर में हुई चर्चित

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर भारतीय अभिवादन शैली दुनियाभर में चर्चित हो गई है। हाल के दिनों में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें वह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को नमस्ते के साथ बधाई देते हुए दिखे थे।

chat bot
आपका साथी