एक दिन में 3 लाख 7 हजार से अधिक मामले, दुनिया में नए मामलों का रिकॉर्ड: WHO

WHO ने बताया है कि 6 सितंबर के बाद 13 सितंबर को नए संक्रमण के मामलों का रिकॉर्ड कायम हुआ। एक दिन में 3 लाख 7 हजार से अधिक मामले आए।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:36 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 08:36 AM (IST)
एक दिन में 3 लाख 7 हजार से अधिक मामले,  दुनिया में नए मामलों का रिकॉर्ड: WHO
एक दिन में 3 लाख 7 हजार से अधिक मामले, दुनिया में नए मामलों का रिकॉर्ड: WHO

वाशिंगटन, रॉयटर्स। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार,  दुनिया भर में कोविड-19 से संक्रमण के नए मामलों ने रविवार को रिकॉर्ड कायम किया। मात्र 24 घंटों में संक्रमण के कुल 3 लाख 7 हजार 9 सौ 30 मामले सामने आए। एजेंसी की वेबसाइट के अनुसार,  संक्रमण के नए मामले सबसे अधिक भारत, अमेरिका और ब्राजील से आए। वहीं नॉवेल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या में 5 हजार 5 सौ 37 नई मौतों का आंकड़ा जुड़ गया। इसके बाद दुनिया भर में कोविड-19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा 9 लाख 17 हजार 4 सौ 17 हो गया। 

भारत में 94 हजार 3 सौ 72 नए मामले सामने आए और अमेरिका में 45 हजार 5 सौ 23 संक्रमितों का आंकड़ा जुड़ा जबकि ब्राजील में नए मामलों का आंकड़ा  43 हजार 7 सौ 18 रहा।  अमेरिका और भारत  में संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1000 रहा और ब्राजील में 874 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। इससे पहले  WHO के रिकॉर्ड में 6 सितंबर की तारीख दर्ज थी जब 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 8 सौ 57 नए मामले आए थे। 

17  अप्रैल को एजेंसी ने रिकॉर्ड मौत के मामले दर्ज किए। इसके अनुसार, 12 हजार 4 सौ 30 संक्रमितों की मौत हो गई थी। दुनिया में संक्रमण के नए मामलों में भारत सबसे आगे है यहां हर दिन आने वाले कोविड-19 मामले रिकार्ड बना रहे हैं। रॉयटर्स के अनुसार, पिछले सप्ताह  मात्र एक दिन में 97,570 नए संक्रमण के मामले आए थे। भारत के कुछ हिस्सों में मेडिकल ऑक्सीजन मिलना मुश्किल है यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47 लाख 50 हजार के पार चला गया है। केवल अमेरिका में 65 लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। 58 देशों में अभी भी  COVID-19 संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, मोरक्को, स्पेन और यूक्रेन है। वहीं अमेरिका में नए मामलों में करीब 44 फीसद की कमी देखी गई है , यहां 16 जुलाई को  77 हजार नए मामले आए थे। ब्राजील में भी संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई है। 

chat bot
आपका साथी