ईरान से निपटने को अमेरिका, सऊदी और यूएई के एनएसए ने की चर्चा

शुक्रवार को हुई इस बैठक में अमेरिकी विदेश, रक्षा, वित्त और खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 04:37 PM (IST)
ईरान से निपटने को अमेरिका, सऊदी और यूएई के एनएसए ने की चर्चा
ईरान से निपटने को अमेरिका, सऊदी और यूएई के एनएसए ने की चर्चा

वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) ने ईरान से निपटने के लिए चर्चा की। बैठक में ईरान के भड़काऊ आचरण के खिलाफ संयुक्त प्रयास पर ध्यान केंद्रित किया गया।

व्‍हाइट हाउस के मुताबिक, तीनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने रणनीतिक महत्व के मसलों पर बातचीत की। शुक्रवार को हुई इस बैठक में अमेरिकी विदेश, रक्षा, वित्त और खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। तीनों देशों के नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा के खतरे को खत्म करने और मध्य पूर्व में शांति, स्थिरता और खुशहाली लाने के लिए नियमित रूप से त्रिपक्षीय वार्ता करने पर सहमति जताई। बाद में अफगानिस्तान के एनएसए भी बैठक शामिल हुए।

इसके बाद अमेरिका, सऊदी अरब और यूएई के मिलकर अफगानिस्तान सरकार को मदद देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने अफगानिस्तान में स्थायी शांति कायम करने की स्थितियों पर चर्चा की। उधर ईरान ने सऊदी अरब द्वारा उस पर आतंकवाद का स्रोत होने का आरोप लगाने की निंदा की। उसने कहा कि खुद सऊदी अरब आतंकवाद का स्रोत और कारण है।

chat bot
आपका साथी