एचआइवी संक्रमित को धूम्रपान करने से होगी ये गंभीर बीमारी

विशेषज्ञों का कहना है कि धूमपान करने वाले एचआइवी संक्रमित व्यक्ति (जो एंटीरेट्रोवायरल का सेवन कर रहा हो) की जान एड्स के बजाय ज्यादातर लंग कैंसर के कारण जाती है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 10:47 AM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 10:47 AM (IST)
एचआइवी संक्रमित को धूम्रपान करने से होगी ये गंभीर बीमारी
एचआइवी संक्रमित को धूम्रपान करने से होगी ये गंभीर बीमारी

अमेरिका (आइएएनएस)। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एचआइवी संक्रमित लोगों को लेकर महत्वपूर्ण बात का पता लगाया है। विशेषज्ञों का कहना है कि धूमपान करने वाले एचआइवी संक्रमित व्यक्ति (जो एंटीरेट्रोवायरल का सेवन कर रहा हो) की जान एड्स के बजाय ज्यादातर लंग कैंसर (फेफड़ों का कैंसर) के कारण जाती है। शोधकर्ताओं के दल में शामिल रहे भारतीय मूल के वैज्ञानिक कृष्ण रेड्डी ने एचआइवी पीड़ितों द्वारा धूमपान करने को बेहद खतरनाक बताया है।

ताजा अध्ययन के मुताबिक इसके कारण मौत की आशंका छह से 13 गुना ज्यादा तक बढ़ जाती है। विशेषज्ञों ने बताया कि लंग कैंसर एचआइवी पीड़ित लोगों में मौत की सबसे बड़ी वजह है, जिसे समय रहते रोका जा सकता है। ज्यादा धूमपान करने वालों के लिए तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में एचआइवी संक्रमित लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है। 

यह भी पढ़ें : दुनिया में जीवों की 4,400 प्रजातियों के विलुप्त होने का खतरा

chat bot
आपका साथी