अवैध शराब व गांजा बिक्री के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर सदर प्रखंड अंतर्गत मनिदह ग्राम पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Dec 2017 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 30 Dec 2017 06:32 PM (IST)
अवैध शराब व गांजा बिक्री के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
अवैध शराब व गांजा बिक्री के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर सदर प्रखंड अंतर्गत मनिदह ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा व हड़िया के बढ़ते कारोबार से परेशान स्थानीय महिलाओं ने शनिवार को पंचायत समिति कार्यालय के समक्ष जमायत करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 200 महिलाएं पंचायत समिति कार्यालय पहुंची थीं।

प्रदर्शनकारियों में शामिल स्थानीय महिला बासंती सोरेन, लक्ष्मी सोरेन आदि ने कहा कि पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते इलाके में आए दिन अवैध शराब व गांजा बिक्री के नए-नए ठिकाने खुलते जा रहे हैं। यही नहीं हाल के दिनों में हड़िया बिक्री का कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। अवैध कारोबारी अपनी मोटी कमाई का एक अंश पुलिस व स्थानीय नेताओं के पास पहुंचा देते हैं। इससे उनके कारोबार में कोई बाधा नहीं देता। दूसरी ओर इसका खामियाजा स्थानीय युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। नशे की लत का शिकार हो रहे युवा घर में आए-दिन पैसे के लिए मारपीट करते हैं। कहीं से पैसा मिल जाने पर शराब व गांजा का सेवन कर दिन-भर इधर-उधर भटकते रहते हैं। यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा का पूरा गांव नशे की लत का शिकार हो जाएगा। एक ओर सरकार नशा मुक्ति के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर तरह-तरह के अभियान चलाती है तो दूसरी ओर यहां पर अवैध शराब, गांजा व हड़िया बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। यही हाल रहा तो हम लोगों को मजबूर जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

------------

यहां पर इस तरह का कारोबार करने वालों के पास किसी तरह का लाइसेंस नहीं है। इसलिए हम लोग प्रशासनिक स्तर से इसके खिलाफ अभियान शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। - अंजन बेरा, उपाध्यक्ष, मनिदह पंचायत समिति।

chat bot
आपका साथी