Move to Jagran APP

बांग्लादेश के सांसद की हत्या के लिए दी गई थी पांच करोड़ की सुपारी, दोस्त ने ही किया था रकम का भुगतान

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने ही उनकी हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता में लापता सांसद की हत्या हो गई है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Published: Thu, 23 May 2024 11:45 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 11:45 PM (IST)
सांसद का दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने ही उनकी हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता में लापता सांसद की हत्या हो गई है, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी कर रही है।

सांसद के एक पुराने मित्र ने मारने के लिए रुपये दिए

अधिकारी ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। सांसद के एक पुराने मित्र ने ही उन्हें मारने के लिए रुपये का भुगतान किया था। उन्होंने कहा कि अवामी लीग के सांसद का दोस्त अमेरिकी नागरिक है और उसके पास कोलकाता में एक फ्लैट है। सीआईडी के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा था कि पुलिस के पास विश्वसनीय सूचना थी कि सांसद अनवारुल की संभवतया हत्या कर दी गई है, लेकिन अभी तक उनका शव बरामद नहीं हुआ है।

फॉरेंसिक टीम अपराध स्थल की जांच कर रही

यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस को कोलकाता के बाहरी इलाके के न्यूटाउन में स्थित अपार्टमेंट, जहां सांसद के 13 मई को आखिरी बार मौजूद होने का पता चला था, में खून के धब्बे मिले हैं, चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी फॉरेंसिक टीम अपराध स्थल की जांच कर रही है। इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। बांग्लादेश के सांसद इलाज कराने के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। छह दिन बाद 18 मई को उत्तरी कोलकाता के बरानगर में रहने वाले उनके परिचित गोपाल बिश्वास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तब उनकी तलाश शुरु हुई।

डॉक्टर से मिलने के लिए आवास से निकले थे सांसद

सांसद यहां आने के बाद अपने इसी परिचित बिश्वास के घर पर रुके थे। शिकायत में बिश्वास ने कहा कि अनार 13 मई की दोपहर को डॉक्टर से मिलने के लिए आवास से निकले थे। उन्होंने कहा था कि वह रात के खाने के लिए घर वापस आएंगे। बिश्वास ने दावा किया कि बांग्लादेश के सांसद से 17 मई से संपर्क नहीं हुआ था। इस वजह से उन्हें एक दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी।

फ्लैट से दस्ताने का खाली पैकेट व खून के धब्बे मिले

सूत्रों के मुताबिक फ्लैट से दस्ताने का एक खाली पैकेट मिला है। बेड के कोने पर खून के धब्बे भी मिले हैं। जांचकर्ताओं का प्रारंभिक अनुमान है कि दस्तानों का इस्तेमाल अपराध के सुबूत छिपाने के लिए किया गया था। साथ ही सीसीटीवी में फ्लैट से तीन लोगों को ट्रॉली बैग ले जाते हुए देखा गया है। माना जा रहा है कि उसमें ही सांसद के शव के टुकड़े थे जिसे उन्होंने ठिकाने लगाया है।

सांसद की हत्या मामले में युवक को हिरासत में लिया

दूसरी ओर सीआईडी ने सांसद की हत्या के मामले में जुबेर नामक एक युवक को हिरासत में लिया है। सांसद की हत्या के मामले में बांग्लादेश पुलिस जिन तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, उनमें से एक ने जुबेर से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें: बंगाल के मुर्शिदाबाद में यूनिफॉर्म नहीं पहनकर आया 6वीं का छात्र, हेड मास्टर ने तोड़ी मासूम की कमर, केस दर्ज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.