मानव कर्मी उन्नयन समिति की बैठक में उठी मांगें

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के लोधा स्मृति भवन में रविवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 02:48 AM (IST)
मानव कर्मी उन्नयन समिति की बैठक में उठी मांगें
मानव कर्मी उन्नयन समिति की बैठक में उठी मांगें

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के लोधा स्मृति भवन में रविवार को मानव कर्मी उन्नयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में गुरुपद दत्ता, मधुमिता बनर्जी, असित सरकार, प्रद्युत सरकार व सावित्री सरकार आदि शामिल रहे। अपने वक्तव्य में वक्ताओं ने कहा कि बाल विकास से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वयं सहायक राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। लेकिन उन्हें मिलने वाली सुख-सुविधाओं में काफी विसंगतियां है। यह उचित नहीं है। जब एक वर्ग समान रूप से कार्य कर रहा है तो उन्हें पारिश्रमिक कम क्यों मिले। उनके कार्य की गारंटी क्यों न हो। इन विसंगतियों को दूर करने के लिए ही इस समिति का गठन किया गया। जो संबंधित वर्ग के हक में अपनी आवाज उठाती रहेगी। हमारी मांग है कि मुख्य रूप से शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयं सेवकों व सहायिकाओं को समान कार्य के बदले समान वेतन मिले। न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपये होना चाहिए, वहीं सारी सुख-सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। अन्यथा हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इस दिशा मे प्रयास जारी है।

chat bot
आपका साथी