मालदा जिले में आठ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्रमालदा मालदा जिले में विभिन्न थानों के आठ पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए। अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:19 AM (IST)
मालदा जिले में आठ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
मालदा जिले में आठ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र,मालदा: मालदा जिले में विभिन्न थानों के आठ पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए। आज जिले में कोरोना के नए 12 केस सामने आए है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के एक पदाधिकारी भी संक्रमित हुए है। संक्रमितों में से तीन प्रवासी मजदूर है। एक युवती दिल्ली से आयी थी, वह भी कोरोना संक्रमित है। वह पुरातन मालदा थाना इलाके की रहनेवाली थी। वैसे जिले से 200 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल करके घर लौट चुके है।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के संक्रमित पदाधिकारी को घर में ही क्वारेंटाइन करके रखा गया है। उनके परिजनों को सर्किट हाउस में रखा गया है। संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज पुरातन मालदा थाना के नारायणपुर इलाके के कोविड 19 अस्पताल में किया जा रहा है। मालदा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 361 है।

chat bot
आपका साथी