प्रधानाध्यापक पर मीड डे मिल में 50 लाख घोटाला का आरोप

मालदा के चांचल के खरबा एग्रील उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक हुसैन अली पर मीड डे मिल में अनियमितता व 50 लाख का घोटाला करने का आरोप है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 05:02 PM (IST)
प्रधानाध्यापक पर मीड डे मिल में 50 लाख घोटाला का आरोप
प्रधानाध्यापक पर मीड डे मिल में 50 लाख घोटाला का आरोप

मालदा : मालदा के चांचल के खरबा एग्रील उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक हुसैन अली पर मीड डे मिल में 50 लाख का घोटाला करने का आरोप है। छात्रों को घटिया मीड डे मिल परोसा जाता है। यदि पत्रकार इस विषय में कुछ पूछने के लिए स्कूल जाते है, तो प्रधानाध्यापक मीडियाकर्मी से नहीं मिलते और भाग जाते है। स्कूल के सूत्रों ने बताया कि छात्रों को कीड़ा लगा चावल खिलाया जाता है। इसे लेकर विद्यालय के छात्रों व अभिभावकों ने दर्जनों बार ग्राम पंचायत से लेकर जिला विद्यालय परिषद तथा जिलाधिकारी तक शिकायत की। लेकिन प्रधानाध्यापक पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। रोजाना प्रधानाध्यापक के निर्देश के अनुसार मीड डे मिल पकाया जाता है।

जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि इस विषय में बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी