West Bengal Crime : पूर्ण लॉकडाउन के बीच पत्नी पर पति की हत्या करने का आरोप, इलाके में मचा हड़कंप

West Bengal Crime हुगली जिले के चुंचुड़ा इलाके में कोरोना के मद्देनजर शुक्रवार को पूर्ण लॉकडाउन के बीच महिला द्वारा अपने पति की कथित हत्या करने का मामला आने के बाद हड़कंप मच गया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 08:46 PM (IST)
West Bengal Crime : पूर्ण लॉकडाउन के बीच पत्नी पर पति की हत्या करने का आरोप, इलाके में मचा हड़कंप
West Bengal Crime : पूर्ण लॉकडाउन के बीच पत्नी पर पति की हत्या करने का आरोप, इलाके में मचा हड़कंप

राज्य ब्यूरो, कोलकता : बंगाल में कोरोना महामारी के मद्देनजर शुक्रवार को पूर्ण लॉकडाउन के बीच एक महिला द्वारा अपने पति की कथित तौर पर हत्या किए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। यह घटना हुगली जिले के चुंचुड़ा इलाके की है। मृतक सांतनु विश्वास ( 28) के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेजा है। पुलिस घटना की तहकीकात करने में जुटी है। इस मामले में पुलिस सांतनु की पत्नी शुक्ला विश्वास को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है। 

परिवारवालों का आरोप-समाजविरोधियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा

सांतनु के परिवारवालों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने ही समाजविरोधियों के साथ मिलकर सांतनु को मौत के घाट उतारा है। सांतनु के पिता गणेश विश्वास का कहना है कि शादी के बाद से हमेशा मेरी बहू, मेरे बेटे सांतनु से झगड़ती रहती थी। गुरुवार की रात को भी इन दिनों के बीच काफी कहासूनी हुई थी। शुक्रवार की सुबह सांतनु की मौत की खबर सुनने को मिली। चुंचुडा थाना क्षेत्र के तालड़ागा इलाके के रहने वाले सांतनु का शव घर के अन्दर फंदे से झूलते हुए अवस्था में मिला। 

मामला हत्या या फिर आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : पुलिस

शुक्रवार को साप्ताहिक लॉकडाउन के बीच यह ख़बर जैसे ही आई कि सांतनु की मौत हो गई है, इसके बाद ही इलाके में हडकंप मच गया। पिता गणेश विश्वास का आरोप है कि उसकी बहू ने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या करके उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है। इधर, पुलिस का कहना है कि यह मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस फिलहाल हत्या के नजरिए से तफ्तीश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी