प्रदूषण नियंत्रण को शहर में साइकिल ट्रैक निर्माण की योजना

जागरण संवाददाता कोलकाता प्रदूषण रोकथाम की दिशा में नित्य अपने फैसलों को ले सुर्खियों बनी रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:25 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:25 AM (IST)
प्रदूषण नियंत्रण को शहर में साइकिल ट्रैक निर्माण की योजना
प्रदूषण नियंत्रण को शहर में साइकिल ट्रैक निर्माण की योजना

जागरण संवाददाता, कोलकाता : प्रदूषण रोकथाम की दिशा में नित्य अपने फैसलों को ले सुर्खियों बनी राज्य की ममता सरकार ने शहर में ई-बस सेवा शुरू करने के बाद अब साइकिल जोन बनाने का निर्णय लिया है। वहीं कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) ने शहर में साइकिलिंग जोन निर्माण के लिए रोडमैप तैयार करने को एक प्रतिष्ठित कंसल्टेंसी फर्म को काम सौंपने की जानकारी दी, ताकि जल्द से जल्द इस दिशा में काम शुरू किया जा सके। हालांकि, परामर्शदाता एजेंसी को पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी होगी कि मुख्य शहर क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले साइकिल जोन का स्वरुप कैसा होगा। साथ ही ट्रैक के नेटवर्क की योजना भी बनानी होगी। जिसमें मुख्य शहर क्षेत्र व बाहरी सड़कों से जुड़ने वाले ट्रैक का विवरण पेश करना होगा। निविदा दस्तावेजों के अनुसार, चयनित एजेंसी को काम शुरू करने के तीन महीने के भीतर व्यापक योजना के साथ एक रिपोर्ट देनी होगी। शहरी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीन एंड क्लीन सिटी निर्माण को राज्य सरकार साइकिल जोन निर्माण पर जोर दे रही है, ताकि किसी भी तरीके से कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके। गौर हो कि सबसे पहले न्यूटाउन में हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा पहली सार्वजनिक साइकिल योजना की शुरुआत की गई थी। हालांकि, निर्धारित मार्ग पर साइकिल पार्किग निर्माण को जारी काम के कारण फिलहाल इस योजना को अस्थायी रूप रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी