पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी ने श्रद्धालुओं में वितरित किया महाप्रसाद

शकराचार्य निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज के मार्गदर्शन में संचालित पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा मालापाड़ा-कालीकृष्ण टैगोर स्ट्रीट मोड़ पर हजारों श्रद्धालुओं में पूड़ी-सब्जी व मिठाइयों के वितरण हेतु सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:23 AM (IST)
पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी ने श्रद्धालुओं में वितरित किया महाप्रसाद
पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी ने श्रद्धालुओं में वितरित किया महाप्रसाद

-आदित्य वाहिनी के राज्य अध्यक्ष विनय दुबे ने कार्यकर्ताओं की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

.......................................... जागरण संवाददाता, कोलकाता : शकराचार्य निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज के मार्गदर्शन में संचालित पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा मालापाड़ा-कालीकृष्ण टैगोर स्ट्रीट मोड़ पर हजारों श्रद्धालुओं में पूड़ी-सब्जी व मिठाइयों के वितरण हेतु सेवा शिविर का आयोजन किया गया। आदित्य वाहिनी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष विनय दुबे, संयुक्त सचिव शिवनारायण बाहेती, मुकेश चतुर्वेदी, श्री गोवर्धन गोशाला, पुरी के अध्यक्ष मूलचंद राठी, समाजसेवी सांवरलाल खरकिया, सुनील अग्रवाल, तापस राय, प्रदीप बागड़ी, गोकरण शोरेवाल, राजकुमार मूंधड़ा, ऊषा गुप्ता, महेश आचार्य, सत्संग भवन के ट्रस्टी दीपक मिश्रा, मुकेश शर्मा, अभय पाडेय, राजू शर्मा एवं कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा। आदित्य वाहिनी के राज्य अध्यक्ष विनय दुबे ने कार्यकर्ताओं की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। शकराचार्य निश्चलानंद जी के राष्ट्रीय प्रवास प्रभारी प्रेम चंद्र झा ने सेवा कायरें को कर्तव्यनिष्ठा से करने के लिए शुभकामना दी है। राजेंद्र कुमार सोनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । सत्यनारायण बाहेती, राधेश्याम बाहेती, केशव राठी, नगेंद्र मिश्रा, केएन पाडेय, सुशील तिवारी, उमाकांत चतुर्वेदी, रवि राका, पूनम मूंधड़ा, देवकीनंदन शर्मा, बुलाकीदास मिमानी, विश्वनाथ थिरानी, राजेश करनानी एवं सत्संग भवन तथा फ्रेंड्स यूनियन क्लब के कार्यकर्ता सक्रिय रहे।

chat bot
आपका साथी