Coronavirus update: अब बंगाल के पेट्रोल पंपों पर 'नो मास्क, नो तेल', पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का फैसला

Now no mask no oil बंगाल में पेट्रोल पंपों के मालिकों ने बिना मास्क वाले लोगों को ईंधन नहीं बेचने का फैसला किया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2020 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 05:47 PM (IST)
Coronavirus update: अब बंगाल के पेट्रोल पंपों पर 'नो मास्क, नो तेल', पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का फैसला
Coronavirus update: अब बंगाल के पेट्रोल पंपों पर 'नो मास्क, नो तेल', पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का फैसला

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः बंगाल में पेट्रोल पंपों के मालिकों ने बिना मास्क वाले लोगों को ईंधन नहीं बेचने का फैसला किया है। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एेसा किया गया है। पश्चिम बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव एस कोले ने कहा कि उन वाहन और बाइक चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं बेचने का फैसला किया गया है, जो मास्क बिना लगाए पंप पर आएंगे।

निर्णय गुरुवार शाम को लिया गया और उसी समय से लागू हो गया है। उन्होंने कहा कि पंपों पर अब 'नो मास्क, नो तेल' कहकर तख्तियां व बोर्ड लगा रहे हैं। "कई लोग बिना मास्क के पंप पर आ रहे हैं, लेकिन जब निर्णय के बारे में बताया गया, तो वे अपनी जेब से मास्क निकाल कर लगाते दिखे। कोले ने कहा कि अब तक की प्रतिक्रिया संतोषजनक रही है और जिनके पास मास्क नहीं हैं उन्हें लौटा दिया जा रहा है। यह निर्णय तब तक जारी रहेगा जब तक कि लॉकडाउन नहीं हट जाता है या फिर कोरोना संकट कम हो जाता है। इस एसोसिएशन से तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के संबद्ध पंप मालिक जुड़े हुए हैं।

एसोसिएशन से राज्य भर लगभग 2,000 पेट्रोल पंप जु़ड़े हैं। आइओसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा एक स्वागत योग्य कदम है। यह व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को तब तक जारी रखना चाहिए जब तक कि बीमारी कंट्रोल नहीं हो जाए या पूरी तरह से खत्म न हो जाए। बताते चलें कि बंगाल में इससे पहल सड़क हादसा के मद्देनजर पेट्रोल पंप मालिकों ने 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान भी चलाया था।

chat bot
आपका साथी