Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Metro: साल्टलेक से हावड़ा मैदान तक जल्द पूरा होगा मेट्रो गलियारे का निर्माण, भू-धंसाव बना देरी में वजह

    साल्ट लेक सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान तक पूर्व-पश्चिम मेट्रो रेल गलियारे का निर्माण कार्य साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद जताते हुए एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि बहू बाजार इलाके में दिक्कतों के समाधान के लिए सभी इंतजाम कर लिये गए हैं।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 17 Apr 2023 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    साल्टलेक से हावड़ा मैदान तक जल्द पूरा होगा मेट्रो गलियारे का निर्माण (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता के साल्टलेक सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान तक पूर्व-पश्चिम मेट्रो रेल गलियारे का निर्माण कार्य साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद जताते हुए रेलवे बोर्ड के सदस्य (आधारभूत) रूप एन सुनकर ने कहा है कि बहूबाजार इलाके में दिक्कतों के समाधान के लिए सभी इंतजाम कर लिये गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य कोलकाता के बहूबाजार में 31 अगस्त 2019 में भू-धंसाव हुआ था और कई इमारतें ढह गई थीं। 2022 में उसी स्थल पर पानी के रिसाव की दो और घटनाओं के चलते परियोजना के पूरा होने में देरी हुई है।

    'बहू बाजार में काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा'

    सुनकर ने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और बहू बाजार में काम दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा। बहूबाजार को छोड़कर गलियारे के अन्य हिस्सों में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

    रेलवे बोर्ड के सदस्य (आधारभूत) रूप एन सुनकर ने रविवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और वहां काम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। सुनकर ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने जो भी योजना बनाई है, जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं, वे लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।

    जल्द किया जाएगा ‘ट्रायल रन’ 

    मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस खंड पर ‘ट्रायल रन’ किया जाएगा, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि सीआरएस से हरी झंडी मिलने के बाद ही रेल लाइन पर वाणिज्यिक सेवाएं शुरू हो सकती हैं।