एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, फूंका मोदी का पुतला

जागरण संवाददाता कोलकाता एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस कर्मियों ने महानगर के ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 06:01 PM (IST)
एनआरसी के विरोध में सड़क पर 
उतरे कांग्रेसी, फूंका मोदी का पुतला
एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, फूंका मोदी का पुतला

जागरण संवाददाता, कोलकाता : एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेस कर्मियों ने महानगर के हाजरा क्रॉसिंग के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक अपना विरोध जताया। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राज्य में एनआरसी लागू करने को लेकर आए दिन की जा रही सियासी टिप्पणियों से क्षुब्ध दक्षिण कोलकाता कांग्रेस कमेटी के स्थानीय नेताओं व कर्मियों ने केंद्र पर बांटने की सियासत करने का आरोप लगाते हुए हाजरा क्रॉसिंग के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के नेताओं व कर्मियों ने जमकर भाजपा विरोधी नारे भी लगाए। साथ ही स्पष्ट कर दिया गया कि राज्य में किसी भी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं होगा। इतना ही नहीं प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में मारे गए राज्य के पांच नागरिकों की हत्या के लिए भी केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा, मूल्य वृद्धि सहित वित्तीय मंदी व राज्य में हो रहे हिंसात्मक सियासत के लिए भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक अपना गुस्सा व्यक्त किया। मौके पर मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए दक्षिण कोलकाता कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा कि वित्तीय मंदी के लिए केवल व केवल देश के प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकारी संस्थानों को अंबानी के हाथों में सौंपने की साजिश कर रहे हैं। हालांकि पहले ही देश की बैंकिंग प्रणाली को तोड़ने की संरचना तैयार कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी