हावड़ा स्टेशन ने 17 किलो गांजा संग दो तस्कर दबोचे

जागरण संवाददाता, हावड़ा : ट्रेन के जरिए तस्करी के लिए लाए गए गांजा के साथ 2 तस्करों को आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Aug 2017 03:07 AM (IST) Updated:Thu, 31 Aug 2017 03:07 AM (IST)
हावड़ा स्टेशन ने 17 किलो 
गांजा संग दो तस्कर दबोचे
हावड़ा स्टेशन ने 17 किलो गांजा संग दो तस्कर दबोचे

जागरण संवाददाता, हावड़ा : ट्रेन के जरिए तस्करी के लिए लाए गए गांजा के साथ 2 तस्करों को आरपीएफ की सीआइबी के सहयोग से नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (एनसीबी) की टीम ने दबोचने में कामयाबी हासिल की है। गांजा को ओडिशा से लाया गया था। सूत्रों के अनुसार मुखबिर द्वारा गांजा की तस्करी होने की सूचना पर सीआइबी-1 के इंस्पेक्टर मीर औरंगजेब के नेतृत्व में एएसआइ प्रशांत कुमार, हैड कांस्टेबल अमर घोष, तापस कुमार राय, बबलू प्रसाद, कांस्टेबल सुजीत कुमार घोष, विजय कुमार राय की टीम ने टीओपीबी के एएसआइ कमल राज के साथ हावड़ा न्यू काम्प्लेक्स स्थित प्लेटफार्म 17 से 23 पर निगरानी शुरू कर दी। इसी बीच प्लेटफार्म 22 और 23 के बीच पैसेंजर एरिया में दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से बैठे नजर आए। दोनों को पकड़कर तलाशी ली गई तो उनके ट्राली व हैंड बैग से 17 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों ने गांजा को जब्त कर दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मुकेश कुमार साह पुत्र राम प्रभुद्ध साह निवासी बिहार के वैशाली जिला के बिदुपुर थाना अंतर्गत चेछर गांव तथा रंजीत कुमार तिजोरी पुत्र फुकुरन दास तिजोरी निवासी पटना जिला अंतर्गत खुशरुपुर थाना क्षेत्र के हरदासबीघा गांव बताया। जब्त किए गए गांजा की कीमत एक लाख सत्तर हजार रुपये बताई गई है। बताया गया कि गांजा को तस्करी के लिए ओडिशा से कोलकाता लाया गया था। एनसीबी की टीम ने तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी