सब्जियों की आवक कम, कीमत में बढ़ोतरी

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के गोल बाजार में हुई घटना के

By Edited By: Publish:Mon, 17 Oct 2016 02:48 AM (IST) Updated:Mon, 17 Oct 2016 02:48 AM (IST)
सब्जियों की आवक कम, कीमत में बढ़ोतरी

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के गोल बाजार में हुई घटना के बाद सब्जियों की कीमतों में भी अचानक बढ़ोतरी हो गई है। गोल बाजार व जनता मार्केट में सब्जियों की भी थोक मंडी है। इसके अलावा काफी तादाद में विक्रेता यहां पर सब्जियों का खुदरा व्यापार भी करते हैं। अशांति की घटना का सब्जी बाजार पर भी असर पड़ा था। थोक मंडी बंद होने से सब्जियों की आवक कम हो गई थी। खुदरा विक्रेता बड़ीबत्ती चौक पर आकर व्यवसाय करने लगे थे।

घटना के बाद एक ओर जहां अन्य बाजारों में आलू का भाव 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था, वहीं विभिन्न मोहल्ले में स्थित दुकानों में कीमत 40 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची। आलू की कीमत में एकबारगी डेढ़ से दोगुना वृद्धि होने से लोग सकते में आ गए, लेकिन मन मार कर खरीदारी तो करनी ही पड़ती है। हालांकि रविवार को स्थिति सामान्य होने से सब्जियों की आवक शुरू हो गई है, जिससे आलू पूर्ववत कीमत पर बिकने लगा है। फिलहाल आलू का भाव 20 से लेकर 22 रुपये प्रति किलो के बीच है। इधर हरी सब्जियों की कीमतों में कुछ वृद्धि अवश्य देखी गई। सेम, ¨भडी, टमाटर का भाव 40 से लेकर 60 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है। फूलगोभी प्रति पीस साइज के अनुसार 20 से 50 रुपये के बीच उपलब्ध है। बताते चलें कि खरीदा बाजार, नीमपुरा बाजार, म¨लचा बाजार, पुरातन बाजार, गेट बाजार, नया बाजार, इंदा बाजार एवं कौशल्या बाजार में सब्जी बेचने वाले कई विक्रेता गोल बाजार से ही सब्जी ले जाते हैं, जबकि कुछ गांवों से भी सब्जियां लेकर बाजारों में आते हैं। विक्रेताओं का कहना है कि गोल बाजार की घटना से सब्जियों की आवक कम होने के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन शीघ्र ही आवक सामान्य होने से कीमतें भी स्थिर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी