दूषित जल को विपक्ष बनाएगा मुद्दा

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगरपालिका के कथित खेल प्रेम पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 06:47 PM (IST)
दूषित जल को विपक्ष बनाएगा मुद्दा
दूषित जल को विपक्ष बनाएगा मुद्दा

संवाद सहयोगी, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगरपालिका के कथित खेल प्रेम पर पानी की समस्या भारी पड़ती नजर आ रही है। पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए विरोधियों का आरोप है कि शहर के कई हिस्सों में पिछले तीन महीनों से दूषित जल की आपूर्ति हो रही है, वहीं पालिका प्रशासन खेल व उत्सवों के आयोजन में मशगूल है।

नगरपालिका पर शासन कर रही टीएमसी नेता बराबर दावे कर रहे हैं कि वे विकास के साथ ही खेल-कूद व संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। इस क्रम में वे विभिन्न बड़े आयोजनों का उदाहरण भी देते हैं। दूसरी ओर इसी को लेकर विरोधियों की भृकुटी तनी हुई है। माकपा नेता व पूर्व सभासद अनित बरण मंडल भी नगरपालिका की आलोचना करते हुए कहते हैं कि एक ओर लोग जल संकट के साथ डेंगू जैसे खतरों से जूझ रहे हैं, वहीं पालिका प्रशासन उत्सव में व्यस्त है। कांग्रेस सभासद व नेता प्रतिपक्ष रीता शर्मा ने भी इस पर पालिका प्रशासन की आलोचना की है। शर्मा ने कहा कि म¨लचा स्थित उनके वार्ड-14 में पिछले तीन महीने से नलों से काला पानी आ रहा है। जिसका सैंपल ध्यानाकर्षण पत्र के साथ वे नगरपालिका में जमा करा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर नपाध्यक्ष प्रदीप सरकार ने कहा कि पाइप लाइन में रिसाव के आशंका की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही यह समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी