मनाया गया मां तारा का अविर्भाव दिवस

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में भी मां तारा का अविर्भाव ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 09:52 PM (IST)
मनाया गया मां तारा का अविर्भाव दिवस
मनाया गया मां तारा का अविर्भाव दिवस

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में भी मां तारा का अविर्भाव दिवस का पालन कई शक्ति मंदिरों में किया गया। इस मौके पर बड़ीबत्ती स्थित काली मंदिर में माता का विशेष पुष्प ऋंगार किया गया। विशेष पूजा-अर्चना, हवन व आरती भी की गई। पूजा-अर्चना के लिए पूजन व प्रसाद सामग्री लेकर सुबह से श्रद्धालु मंदिर में आने लगे थे। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर कमेटी की ओर से लोगों के बीच प्रसाद बांटे गए। मंदिर में पूजा करने वाले पुरोहितों ने कहा कि इसी दिन मां तारा का अविर्भाव हुआ था। मां तारा शक्तिस्वरूपा जगद्जननी का ही एक रूप है। इसलिए हमलोग भी काली मंदिर में मां तारा का अविर्भाव दिवस का पालन कर विशेष पूजा अर्चना करते हैं। बड़ीबत्ती काली मंदिर के अलावा कई अन्य मंदिरों में भी इस मौके पर आयोजित विशेष पूजा समारोह में काफी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके अलावा शहर से काफी तादाद में श्रद्धालु तारापीठ भी पहुंचे तथा पूजा-अर्चना की।

chat bot
आपका साथी