फेक न्यूज को लेकर पुलिस का अभियान शुरू

सोशल मीडिया पर चल रहे फेक न्यूज को ले शनिवार से पश्चिम मेदिनीपुर ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 07:22 PM (IST)
फेक न्यूज को लेकर पुलिस का अभियान शुरू
फेक न्यूज को लेकर पुलिस का अभियान शुरू

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : सोशल मीडिया पर चल रहे फेक न्यूज को ले शनिवार से पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर कोतवाली पुलिस ने सघन अभियान शुरू किया । जिसके तहत लोगों से ऐसी भ्रामक खबरों से सचेत रहने की अपील की गई।

शनिवार की सुबह मेदिनीपुर शहर के विभिन्न भागों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई खबरों को उद्धत करते हुए कहा गया कि ऐसी भ्रामक और झूठी खबरों से बचना चाहिए, क्योंकि इससे किसी की जान खतरे में पड़ सकती है। किसी भी प्रकार की गफलत की स्थिति में यदि कोई वारदात होती है तो इसके लिए दोषी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। मेदिनीपुर कोतवाली प्रभारी दीपांकर दास ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ लोग पानी या खाने की मांग पर घर में घुसते हैं और किसी को अकेला पाकर उसकी हत्या कर किडनी निकाल लेते हैं। यह पूरी तरह से झूठी खबर है। ऐसी गलत सूचनाओं से लोगों को सावधान करने के लिए ही यह अभियान शुरू किया गया। साथ ही लोगों को आगाह भी किया गया कि यदि कोई ऐसी गलत सूचनाओं से प्रभावित होकर कोई वारदात करता है या झूठी खबरें प्रचारित करने में मदद करता है तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी