उचित मूल्य नहीं मिलने पर खुदरा चाय किसानों ने जताया विरोध

जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी कच्ची चाय पत्ती को उचित मूल्य नहीं मिलने पर खुदरा चाय किसानों न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:41 PM (IST)
उचित मूल्य नहीं मिलने पर खुदरा चाय किसानों ने जताया विरोध
उचित मूल्य नहीं मिलने पर खुदरा चाय किसानों ने जताया विरोध

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: कच्ची चाय पत्ती को उचित मूल्य नहीं मिलने पर खुदरा चाय किसानों ने टी बोर्ड के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। जलपाईगुड़ी जिले के बटलिफ चाय फैक्ट्री के खुदरा चाय किसानों को कच्ची पत्ती के लिए टी बोर्ड द्वारा निर्धारित मूल्य नहीं दिया जा रहा है। खुदरा चाय किसान समिति के जलपाईगुड़ी जिला के अध्यक्ष विजय गोपाल चक्रवर्ती ने कहा कि सहकारिता समूह द्वारा संचालित फैक्ट्री के कच्ची चाय पत्ती के लिए उचित मूल्य दिया जा रहा है, लेकिन बटलिफ फैक्ट्री के किसानों को बोर्ड द्वारा निर्धारित मूल्य का आधा पैसा दिया जा रहा है। पूजा से पहले भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस दिन फिर पर्षद से शिकायत करने आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उनलोगों को कच्ची पत्ती को जो मूल्य दिया जा रहा है उससे उत्पादन का खर्चा भी नहीं निकल पाता है। सरकार द्वारा 13 रुपये 50 पैसा तय किया गया है लेकिन उनलोगों को 5 से 7 रुपये दिया जा रहा है। नुकसान करके उत्पादन करना संभव नहीं है। अगर उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द कोई समाधान नहीं निकाला गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी