बड़ादिघी चाय बागान में तीन आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

संवाद सूत्र मालबाजार मेटली ब्लॉक के बड़ादिघी चाय बागान में एक दिन में तीन आंगनबाड़ी केंद्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 04:22 PM (IST)
बड़ादिघी चाय बागान में तीन आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
बड़ादिघी चाय बागान में तीन आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

संवाद सूत्र, मालबाजार : मेटली ब्लॉक के बड़ादिघी चाय बागान में एक दिन में तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन हुआ। सोमवार सुबह को बागान के प्रेम नगर लाइन श्रमिक बस्ती, पहाड़िया लाइन श्रमिक बस्ती व धोबीलाइन श्रमिक बस्ती इलाके में पहले कोई आंगनबाड़ी केंद्र न होने से कर्मचारियों और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्याओं के समाधान के लिए ही तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया गया है। केंद्र का शुभारंभ चाय बागान के मैनेजर बीबी चुबा ने किया। इस मौके पर मटियाली बाताबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के उप प्रधान मनोज महाली, पंचायत समिति के सदस्य व्हीलियम टिरू, आनंद राई, आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर कंचन राय चौधरी समेत अन्य मौजूद थे। चाय बागान में नए आंगनबाड़ी केंद्र होने से श्रमिक काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों को लेकर स्वास्थ्य पर चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी