निर्मल जिला गठन को लेकर शिक्षा प्रतिष्ठानों में शपथ पाठ व रैली

जेएनएन, चामुर्ची/मालबाजार : निर्मल जिला गठन के लक्ष्य को सामने रखकर शुक्रवार को जिले के सभी शिक्षा प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 07:56 PM (IST)
निर्मल जिला गठन को लेकर शिक्षा प्रतिष्ठानों में शपथ पाठ व रैली
निर्मल जिला गठन को लेकर शिक्षा प्रतिष्ठानों में शपथ पाठ व रैली

जेएनएन, चामुर्ची/मालबाजार : निर्मल जिला गठन के लक्ष्य को सामने रखकर शुक्रवार को जिले के सभी शिक्षा प्रतिष्ठानों में स्वच्छता को लेकर बच्चों एवं शिक्षकों ने शपथ लेने के साथ-साथ रैली भी निकाली। बानरहाट, चामुर्ची ग्राम पंचायत क्षेत्र के शिक्षा प्रतिष्ठानों में स्वच्छता एवं निर्मल जिला गठन को लेकर शपथ लेते हुए 2017 में निर्मल जिला बनाने का लक्ष्य रखा गया।

इस अवसर पर जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सभाधिपति नूरजहां बेगम ने बताया कि जिले को निर्मल, उन्मुक्त शौचकर्म वर्जित बनाने एवं लोगों को स्वच्छता को लेकर सचेतना, दायित्वबोध को लेकर शिक्षा प्रतिष्ठानों में प्रचार-प्रसार का बीड़ा उठाया गया है। जिले के प्रत्येक शिक्षा प्रतिष्ठानों में निर्मल जिला गठन के लक्ष्य को लेकर शपथ पाठ किया गया। जलपाईगुड़ी जिला परिषद के उप सचिव ने बताया कि यदि किसी विद्यार्थी का शौचालय नहीं है तो उनके अभिभावक से संपर्क करके स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय में शौचालय निर्माण के लिए आवेदन करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि सभी के प्रयास से जिला को स्वच्छ व निर्मल जिला की स्वीकृति मिलेगी। धुपगुड़ी ब्लाक के सभी विद्यालयों में इस दिन स्वच्छता के तहत निर्मल बांग्ला को लेकर कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्वयं को स्वच्छ रखने एवं दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने एवं जल के संरक्षण, शौचालय का प्रयोग के प्रति जोर दिया गया। धुपगुड़ी चार नंबर सर्कल पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने बताया कि निर्मल जिला संगठन के उद्देश्य एवं लक्ष्य को सामने रखकर इस दिन बच्चों एवं शिक्षकों ने शपथ ली।

chat bot
आपका साथी