न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने से भड़के चाय श्रमिक

-श्रम कार्यालय के सामने प्रदर्शनजमकर हुई सरकार के खिलाफ नारेबाजी जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 09:20 PM (IST)
न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने से भड़के चाय श्रमिक
न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने से भड़के चाय श्रमिक

-श्रम कार्यालय के सामने प्रदर्शन,जमकर हुई सरकार के खिलाफ नारेबाजी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दाíजलिंग चिया कमान मजदूर यूनियन की ओर से दागापुर स्थित श्रम कार्यालय में न्यूनतम मजदूरी को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व सीटू के जिला सचिव समन पाठक,चिया कमान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गौतम घोष के अलावास शुक्ला उरांव, किरण तमाग आदि कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए श्रम कार्यालय पहुंचे। गौतम घोष और समन पाठक ने बताया कि राज्य सरकार पिछले 6 वर्षो से न्यूनतम मजदूरी के लिए आनाकानी कर रही है। पिछले महीने भी 14 दिसंबर और 29 दिसंबर को त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से समस्या का कोई हल नहीं निकला। ट्रेड यूनियन और मजदूरों ने 2018 में ही सरकार को अपनी स्थिति बताते हुए रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट दिए हुए 2 साल बीत गए, लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हो पाया है। संगठन को पता चला है कि चुनाव को ध्यान मे रखते हुए राज्य सरकार एक बार फिर से मजदूरों को झासा देने की तैयारी कर रही है। न्यूनतम मजदूरी नहीं देकर सरकार कुछ रुपए बढ़ाकर एक एग्रीमेंट साइन करवाना चाहती है। इसका मजदूर यूनियन के लोग पूरी तरह विरोध करेंगे और सरकार की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। समन पाठक और गौतम घोष ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की तरह मजदूरों की सबसे बड़ी दुश्मन है। वोट बैंक के लिए यह मजदूरों को लॉलीपॉप दिखाकर वोट लेना चाहती है। चाय श्रमिकों में इस दौरान काफी रोष देखा गया। इनका कहना था कि न्यूनतम मजदूरी पर फैसला जल्द होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी