लॉकअप में बंदी मौत मामले में पूरे पीसी पार्टी पर गिरी गाज

-एक सब इंस्पेक्टर सहित पांच लाइन हाजिर -पुलिस ने भी शुरू की मामले की आंतरिक जांच -कड़ी स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:23 AM (IST)
लॉकअप में बंदी मौत मामले में पूरे पीसी पार्टी पर गिरी गाज
लॉकअप में बंदी मौत मामले में पूरे पीसी पार्टी पर गिरी गाज

-एक सब इंस्पेक्टर सहित पांच लाइन हाजिर

-पुलिस ने भी शुरू की मामले की आंतरिक जांच

-कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : अवैध शराब का ठेका चलाने के आरोप में गिरफ्तार एक बंदी की पुलिस लॉकअप में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले की एक ओर जहां न्यायिक जांच की जा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी आंतरिक जांच शुरू कर दी है। पूरे पीसी पार्टी पर इस मामले की गाज गिरी है। पीसी पार्टी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यहां बता दें कि बुधवार को माटीगाड़ा थाने के लॉकअप में आरोपी बेचन राय की मौत के बाद से ही हंगामा जारी है। उस दिन थाने में तो प्रदर्शन हुआ ही साथ ही दूसरे दिन गुरुवार सुबह से ही मृतक के परिवार वाले व इलाकाई लोगों ने माटीगाड़ा थाने का घेराव कर उत्पात मचाया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद गुरुवार शाम को ही पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया था। शव मिलने के बाद मृतक के परिवार वाले व इलाकाई लोगों ने चौथे महानंदा ब्रिज से सटे खोलाइबख्तरी इलाके में सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इधर,पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंतरिक जांच प्रभावित ना हो इसके लिए पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सब इंस्पेक्टर विनुप महतो,सहायक सब इंस्पेक्टर रतन प्रधान के अलावा कांस्टेबल शत्रुघन सेन तथा सिविक वोलेंटियर गंगेश दास और राजू गुप्ता को लाइन हाजिर किया गया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी वेस्ट डॉ कुमार भूषण सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसी कारण से पीसी पार्टी के पांचों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसबीच,शुक्रवार को मृतक बेचन राय का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक का अंतिम संस्कार हुआ। जबकि परिवार की ओर से भी इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। क्या है पूरा मामला

बीते बुधवार दोपहर माटीगाड़ा थाना पुलिस ने खोलाइबख्तरी ठोकर इलाके से अवैध शराब का ठेका चलाने के आरोप में मोहम्मद नाजिर और बेचन राय को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों को थाना लाकर लॉकअप में बंद किया। माटीगाड़ा थाना पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद ही बेचन राय की तबीयत बिगड़ गई। उसे माटीगाड़ा ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस की मारपीट से बेचन की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी