दिन भर बनी रही गहमा-गहमी,लोगों मे दहशत

-मरीज के संपर्क में आने वाले 13 लोगों की पहचान -सभी को भेजा गया सरकारी क्वारंटाइन सेंट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 08:36 PM (IST)
दिन भर बनी रही गहमा-गहमी,लोगों मे दहशत
दिन भर बनी रही गहमा-गहमी,लोगों मे दहशत

-मरीज के संपर्क में आने वाले 13 लोगों की पहचान

-सभी को भेजा गया सरकारी क्वारंटाइन सेंटर

-पत्‍‌नी और बेटा मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : महकमा के माटीगाड़ा थाना इलाके के पातीरोम जोत में बीते गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमित मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इलाके में दिन भर प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियां जारी रही। वहीं दूसरी ओर इलाके में लोगों के अंदर दहशत व्याप्त है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कितने लोग आए थे, इसका विस्तृत ब्योरा तैयार किया जा रहा है। बताया गया कि प्रथम दृष्टया पीड़ित के संपर्क में आने वाले 13 व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। जबकि परिवार के दो सदस्यों यानी पीड़ित की पत्नी तथा बेटे को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। बताया गया कि आइसोलेशन वार्ड तथा क्वारंटाइन सेंटर में भेजे गए सभी लोगों के कोरोना वायरस जांच के लिए स्वैब सैंपल लेकर जांच के लिए एनबीएमसीएच के वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार माटीगाड़ा प्रखंड के जिस इलाके में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है,वहां बीडीओ कार्यालय की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया। हालांकि इलाके के लोग व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस टेस्ट की मांग कर रहे हैं। कहीं निगेटिव तो कहीं पॉजिटिव रिपोर्ट ने बढ़ाई परेशानी

-दो राज्यों के स्वास्थ्य विभाग में असमंजस की स्थिति

-परिवार के तीनों सदस्यों की फिर से होगी जांच

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

माटीगाड़ा थाना इलाके के जिस व्यक्ति की असम में हुई कोरोना वायरस की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी,उसकी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में की गई कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब उस मरीज की एक बार फिर से कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। सैंपल ले लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह आने की संभावना है।

इसी घटनाक्रम में 17 मई को ही कोरोना वायरस से कथित पीड़ित व्यक्ति की पत्नी व बेटे का भी स्वैब असम के गुवाहाटी में संग्रह किया गया था। शुक्रवार को असम के स्वास्थ्य विभाग ने दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य विभाग को जो रिपोर्ट भेजी है वह पॉजिटिव है। हालांकि दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य विभाग फिर से इन दोनों लोगों यानी पीड़ित व्यक्ति की पत्नी व बेटे की जांच कराई जो निगेटिव आयी है। अब एक बार फिर से इनकी जांच कराई जाएगी

इस तरह से असम और सिलीगुड़ी में कराई गई जांच रिपोर्ट में अंतर होने से असमंजस की स्थिति बन गई है। फिलहाल बीते गुरुवार को माटीगाड़ा के जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया,वह माटीगाड़ा के हिमाचल बिहार स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती है। जबकि उसकी पत्नी व बेटे को एनबीएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। बताया गया कि शनिवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल सकेगा कि इन तीनों व्यक्तियों में कोरोनावायरस का संक्रमण है कि नहीं।

chat bot
आपका साथी