दोहरी नागरिकता के मामले मे विदेशी महिला गिरफ्तार

बागडोगरा एयरपोर्ट से एक विदेशी महिला को दोहरी नागरिकता के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास पासपोर्ट ताइवान का तथा अन्य कागजात भारत के थे।

By Edited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 09:30 AM (IST)
दोहरी नागरिकता के मामले मे विदेशी महिला गिरफ्तार
दोहरी नागरिकता के मामले मे विदेशी महिला गिरफ्तार
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। बागडोगरा एयरपोर्ट से एक विदेशी महिला को दोहरी नागरिकता के आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान उसे जमानत नहीं देकर 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया। पकड़ी गई महिला का नाम पैनइमेइ 30 है। वह ताइवान की निवासी बताई गई है। बागडोगरा थाना प्रभारी दीपांजन दास ने बताया कि सोमवार की शाम महिला बैंकॉक जाने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंची थी। जांच के क्रम में पाया गया कि उसका पासपोर्ट ताइवान का है, परंतु अन्य कागजात इंडियन है। उससे पूछताछ के बाद पता चला कि युवती ने भारत में भी रहकर कागजात तैयार किए हैं। दोहरी नागरिकता के आधार पर सीआइएसएफ की टीम ने बागडोगरा थाना को आवश्यक कार्रवाई के लिए सौंपा था। जांच के बाद उसके खिलाफ दोहरी नागरिकता के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
chat bot
आपका साथी