बच्चों ने दिया प्रदूषण सतर्कता का पैगाम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के सुभाष पल्ली स्थित नेता जी गवर्नमेंट स्पांसर्ड फ्री प्राइमरी (ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 05:38 AM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:38 AM (IST)
बच्चों ने दिया प्रदूषण सतर्कता का पैगाम
बच्चों ने दिया प्रदूषण सतर्कता का पैगाम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

शहर के सुभाष पल्ली स्थित नेता जी गवर्नमेंट स्पांसर्ड फ्री प्राइमरी (जीएसएफपी) स्कूल की ओर से सोमवार को शहर में सजगता रैली निकाली गई। इसमें शामिल स्कूल के बच्चों ने बैनर, पोस्टर व हाथो में लिए प्ले कार्ड के माध्यम से अपनी बातों को प्रदर्शित करते हुए आम जनों को प्रदूषण के प्रति सतर्क रहने का पैगाम दिया। पेड़ लगाएं-प्राण बचाएं, जल जमाव न करें-मच्छरों से न मरें, हरियाली ही जीवन है, आदि तरह-तरह के पैगाम नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिए। रैली में शामिल शिक्षकों व विद्यार्थियों ने सुभाष पल्ली इलाके के विभिन्न मार्गो का परिभ्रमण किया। इसमें उक्त स्कूल के प्राचार्य रंजनशील शर्मा वअन्यशिक्षक-शिक्षिकाओं समेत सैकड़ों विद्यार्थी सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी