राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

दादी बुलसारा कराटे आशिहारा काइकन फाउंडेशन ऑफ नॉर्थ बंगाल की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 300प्रतिभागियों ने भाग लिया।

By Edited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 11:24 PM (IST)
राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता का आयोजन
राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता का आयोजन
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दादी बुलसारा कराटे आशिहारा काइकन फाउंडेशन ऑफ नॉर्थ बंगाल की ओर से गत 28 दिसंबर से दो जनवरी तक झारखंड के गढ़वा में आयोजित कराटे की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सिलीगुड़ी के प्रतियोगियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 300 प्रतियोगियों ने भाग लिया। पश्चिम बंगाल राज्य से प्रशिक्षक सेंसाई मीरा शारदा, लिटन साह व देवाशीष दत्ता की देखरेख में लगभग 60 प्रतियोगी सम्मिलित हुए। उनमें सिलीगुड़ी प्रशिक्षण केंद्र से 30 प्रतियोगी थे। यहां से प्रतियोगियों में पुरुष वर्ग में लिट्ल एंजेल्स स्कूल के कक्षा पंच के छात्र अंगद छेत्री ने गोल्ड व मोहम्मद इरफान आलम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। महिला वर्ग में क्रिस्टीना पोरिया ने गोल्ड, नीरू थापा ने सिल्वर और संजना उरांव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। उक्त आयोजक संस्था के प्रमुख सेंसाई रामचंद्र छेत्री ने कहा कि अपने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से हम गौरवान्वित हैं।
chat bot
आपका साथी