स्वस्थ जच्चा-बच्चा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम

संवाद सूत्र, गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में नारीमुक्ति महिला समिति व व्हाइट रिबॉन एल

By Edited By: Publish:Mon, 30 Jan 2017 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jan 2017 09:20 PM (IST)
स्वस्थ जच्चा-बच्चा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम
स्वस्थ जच्चा-बच्चा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम

संवाद सूत्र, गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में नारीमुक्ति महिला समिति व व्हाइट रिबॉन एलाइंस के तत्वावधान में सोमवार को स्वस्थ्य जच्चा व बच्चा यानी स्वस्थ माता व बच्चे को लेकर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के को-आर्डिनेटर सुजय राय, जिले के स्वास्थ्य अधिकारी सुकुमार दास, रंगारामपुर के विधायक गौतम दास व कुशमंडी के विधायक रफीकुल इस्लाम उपस्थित थे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि स्वस्थ्य माता ही एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकती है। देश में अधिकतर गांवों में महिलाओं का प्रसव घर पर ही कराया जाता है, जिसमें अधिकतर नवजात की मौत हो जाती है। कार्यक्रम में शिशु मृत्यु दर को कम करने एवं अस्पताल में प्रसव कराने को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी