नाराज व्यवसायियों ने स्टेशन मैनेजर के समक्ष किया प्रदर्शन

रानीगंज रानीगंज स्टेशन के रेलवे रैक प्वाइंट में रेल अधिकारियों की गलती से मालगाड़ी में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 06:48 PM (IST)
नाराज व्यवसायियों ने स्टेशन मैनेजर के समक्ष किया प्रदर्शन
नाराज व्यवसायियों ने स्टेशन मैनेजर के समक्ष किया प्रदर्शन

रानीगंज : रानीगंज स्टेशन के रेलवे रैक प्वाइंट में रेल अधिकारियों की गलती से मालगाड़ी में आई चीनी का बेवजह डैमरेज चार्ज देने से आक्रोशित व्यवसायियों ने मंगलवार को स्टेशन मास्टर के सामने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही इस गलती के लिए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। चीनी व्यवसायी मुकेश दारूका, विवेक बगड़िया, टोनी राजपुरिया, अनिल सराफ, अरुण कुंडू, पियूष बाजोरिया आदि व्यवसायियों ने कहा कि रेलवे की ओर से सोमवार की रात को चीनी व्यवसायियों को सूचना दी गई कि मंगलवार को ट्रेन के माध्यम से चीनी खाली कराएं। परंतु रेलवे प्लेटफार्म पर तीन मालगाड़ी खड़ी होने और बालू की लोडिग अनलोडिग होने से चीनी की रैक को खाली करने में समस्या आ रही थी। समय पर रैक खाली नहीं होने पर रेलवे की गलती के कारण डैमरेज चार्ज भी हम लोगों को ही देना पड़ेगा। हम लोग चाहते हैं कि डीआरएम स्वयं इस समस्या को देखें अन्यथा यहां कारोबार करना मुश्किल होगा। इस बारे में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की रेलवे कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने डीआरएम से फोन में बात कर समस्या की जानकारी देकर इस समस्या का निदान करने को कहा है। रोहित खेतान ने कहा कि रेलवे को व्यापारियों की समस्या का समाधान करने की जरूरत है। वही रानीगंज रेलवे प्रबंधक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी