पुलिस ने परीक्षार्थियों को दिया गुलाब फूल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने पुलिस के अनोखे रूप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:01 AM (IST)
पुलिस ने परीक्षार्थियों को दिया गुलाब फूल
पुलिस ने परीक्षार्थियों को दिया गुलाब फूल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने पुलिस के अनोखे रूप को देखकर दंग रह गए। बुधवार से माध्यमिक की परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा के पहले दिन वीरभूम जिले के रामपुरहाट स्थित परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने परीक्षार्थियों को गुलाब फूल दिया। पुलिस के हाथ में लाठियों की जगह गुलाब फूल देखकर बच्चे फूले नहीं समा रहे थे। इसकी जानकारी रामपुरहाट थाने के आइसी स्वप्न भौमिक ने दी। उन्होंने कहा कि इस दिन वे स्वयं रामपुरहाट स्थित स्कूलों में परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के हाथ में गुलाब फूल सौंपा है। मौके पर उन्होंने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रशासन हर संभव उनके साथ है। एक परीक्षार्थी ने कहा कि जीवन की पहली अहम परीक्षा में पुलिस के हाथों गुलाब फूल मिलने से वह बेहद खुश हैं। पुलिस की यह पहल काबिले तारीफ है। पहले वह पुलिस को देखते ही डर जाती थी पर अब पुलिस के प्रति भय खत्म हो गया है। वीरभूम जिला पुलिस की तरफ से मुख्य रूप से बच्चों को शुभकामनाएं देने के लिए यह विशेष पहल की गई।

chat bot
आपका साथी