झारखंड की ओर गई चक्रवाती बारिश, मिलेगी राहत

आसनसोल : चक्रवाती बारिश से त्राहिमाम कर रहे बंगाल को अब राहत मिलेगी। बारिशों को अपने म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Oct 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 11 Oct 2017 03:00 AM (IST)
झारखंड की ओर गई चक्रवाती बारिश, मिलेगी राहत
झारखंड की ओर गई चक्रवाती बारिश, मिलेगी राहत

आसनसोल : चक्रवाती बारिश से त्राहिमाम कर रहे बंगाल को अब राहत मिलेगी। बारिशों को अपने में समेटे काले बादलों का समूह तेज हवा के साथ झारखंड की ओर चला गया है। इससे अब आसनसोल में भारी व अत्यधिक बारिश की संभावना नहीं है। बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ अत्यधिक निम्न दाब फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची व आसपास केंद्रित है। मालूम हो कि पिछले 24 घंटों से शिल्पांचल में हो रही बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आसनसोल में 161 मिमी बारिश हुई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ निदेशक असित सेन ने कहा कि अब आसनसोल अंचल में भारी वृष्टि की संभावना नहीं है। अगर कहीं थंडर स्टार्म बना तभी एकाध जगहों पर सिर्फ कुछ क्षेत्र में जोरदार बारिश हो सकती है, वैसे पूरे जिले में अब भारी बारिश की संभावना नहीं है। निदेशक श्री सेन ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से तेज हवा के साथ चला अत्यधिक निम्न दाब मंगलवार की सुबह ही आसनसोल क्षेत्र से होकर गुजर चुका है। इसलिए मंगलवार की अहले सुबह से ही आसनसोल व आसपास में भारी बारिश हुई। लेकिन अब वहां राहत है, अब सिर्फ छिटपुट बारिश की संभावना है। वहीं कुछ ही घंटों में इतनी अधिक बारिश होने के कारण क्षेत्र के नदी- नालों में उफान सा आ गया है।

chat bot
आपका साथी