नशे के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस का किया घेराव

नशे के खिलाफ पूर्व विधायक नारायण पाल ने ग्रामीणों और अपने समर्थकों सहित सरकड़ा पुलिस का घेराव किया।

By sunil negiEdited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 04:40 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 05:00 AM (IST)
नशे के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस का किया घेराव

सितारगंज, [जेएनएन]: नशे के खिलाफ पूर्व विधायक नारायण पाल ने ग्रामीणों और अपने समर्थकों सहित सरकड़ा पुलिस का घेराव किया। पूर्व विधायक ने पुलिस पर नशे के तस्करी को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की।

रविवार को पूर्व विधायक नारायण पाल अपने समर्थकों के सर्च सरकड़ा पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने पुलिस का घेराव कर कहा कि क्षेत्र के हजारों युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, लेकिन पुलिस नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगा पा रही है। सरकड़ा के रास्ते ही तस्कर यहां नशे की खेप पहुंचा रहे हरे हैं। कहा कि जल्द ही पुलिस नशे के जेक कारोबार पर रोक लगाए।

पढ़ें: उत्तराखंड: वित्तमंत्री को घेरने जा रहे मिंडा श्रमिकों को पुलिस ने रोका

इस दौरान मोहसिन मिया, शाकिर अली बब्बू खान, हरप्रीत सिंह हैप्पी, हरजिन्दर सिंह, जावेद सिद्दीकी, वसीम मियां, मंजीत सिंह बल, अवतार सिंह, देबू मंडल जी, उत्तम आचार्य, इरफान, इरशाद अंसारी जी, लड्डू प्रधान, प्रशांत मण्डल, अशोक अग्रवाल, संजू जोशी, महेंद्र बिष्ट, विश्वनाथ बाला, नवीन पंत, फतेह सिंह, दीपराज, रामप्रसाद, बलजीत सिंह, सर्वजीत सिंह मौजूद थे।

पढ़ें:-रामनगर में वन कर्मियों का उत्तराखंड सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा

पढ़ें-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भीख मांगकर सीएम के भेजे एक हजार रुपये

chat bot
आपका साथी