नाबालिग की करार्इ शादी, माता-पिता समेत चार पर केस दर्ज

उधमसिंहनगर के कुंडा में नाबालिग की शादी करवाने के खिलाफ माता-पिता समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 28 Nov 2017 02:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Nov 2017 10:43 PM (IST)
नाबालिग की करार्इ शादी, माता-पिता समेत चार पर केस दर्ज
नाबालिग की करार्इ शादी, माता-पिता समेत चार पर केस दर्ज

कुंडा(उधमसिंहनगर), [जेएनएन]: नाबालिग बेटी की जबरन शादी करने के मामले में पुलिस ने माता-पिता सहित चार पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। किशोरी की टीसी से उसकी असली उम्र का पता लगा। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवार्इ कर रही है।  

गढ़ीनेगी गांव के आदर्श नगर निवासी रमेश सिंह ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी  दस सितंबर को जबरन फिरोजपुर(उत्तरप्रदेश) के बबलू पुत्र स्व. रामचंद्र के साथ कर दी। हाल ही में किशोरी अपने ससुराल से प्रेमी संग फरार हो गई। किशोरी के प्रेमी ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। इस पर रमेश पुत्र छग्गन सिंह और उनकी पत्नी बैजयंती ने कुंडा थाने में शिकायत दर्ज करार्इ। जिसके बाद उनका दामाद बबलू भी अपनी मां ज्ञानवती के साथ पुलिस के पास पहुंच गया। 

पुलिस ने किशोरी को बुलाकर पूछताछ की। इसपर किशोरी प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी रही। बाद में लोगों के समझाने पर किशोरी मां-बाप के साथ रहने को तैयार हो गर्इ। पुलिस ने राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल, गढ़ीनेगी से किशोरी की टीसी मंगाकर जांच की तो पता चला कि उसकी उम्र 14 साल है। पुलिस ने किशोरी की मां-बाप और पति बबलू व उसकी मां ज्ञानवती के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। कुंडा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश किया जाएगा।यह भी पढ़े: पहाड़ में घट रही बेटियों की संख्या बनी चिंता का सबब

यह भी पढ़ें: देवभूमि में देवी का स्वरूप बेटियों पर संकट, घट रही संख्या

यह भी पढ़ें: मंत्री ने किया शिशु निकेतन का निरीक्षण, खुली व्यवस्थाओं की पोल

chat bot
आपका साथी