Move to Jagran APP

पहाड़ में घट रही बेटियों की संख्या बनी चिंता का सबब

पहाड़ों में सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान फेल होता नज़र आ रहा है। नैनीताल जिले में लड़कियों की संख्या में बेहद कमी आर्इ है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 12 Nov 2017 01:46 PM (IST)Updated: Sun, 12 Nov 2017 08:58 PM (IST)
पहाड़ में घट रही बेटियों की संख्या बनी चिंता का सबब
पहाड़ में घट रही बेटियों की संख्या बनी चिंता का सबब

नैनीताल, [जेएनएन]: जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन के बाद अब सरकार के सामने लिंग अनुपात घटने की नई चुनौती खड़ी हो गई है। पिछले साल तक ओखलकांडा ब्लॉक में बालकों पर 1045 बालिकाएं थीं, जो इस वर्ष अप्रैल से अब तक की अवधि में घटकर 971 हो गर्इ हैं। जिले के कोटाबाग ब्लॉक में सबसे कम बालकों पर 705 तो धारी में 820 और भीमताल में 849 बालिकाएं रह गईं हैं। जिसे स्वास्थ्य महकमा भविष्य के लिए बड़े खतरे की आहट के तौर पर देख रहा है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान भी बेटियों के प्रति समाज की सोच बदलने में नाकाम साबित हो रहा है। खुद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अप्रैल से अक्टूबर तक आशा संसाधन केंद्रों से एकत्र किए आंकड़े तो यही कहानी कह रहे हैं। 

स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से इस बार राज्य स्थापना दिवस के साथ साप्ताहिक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ दिवस प्रमुख है। बता दें कि वर्ष 2011 की जनगणना में जिले में बालकों पर 914 बालिकाएं थीं। अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक बेतालघाट में 950, भीमताल में 965, धारी में 856, कोटाबाग में 860, रामनगर में 897, हल्द्वानी में 930, ओखलकांडा में 1045 तथा रामगढ़ में 929 था। जिले का औसत लिंग अनुपात में बालकों पर 925 बालिकाएं थीं। इस वर्ष अक्टूबर तक के आंकड़ों में रामनगर ब्लॉक में बालकों पर 1019 बेटियां है तो हल्द्वानी में 902, ओखलकांडा में 971, रामगढ़ में 933 बालिकाएं हैं। जिससे जिले का औसत घटकर 908 पहुंच गया है। स्वास्थ्य महकमा पर 900 के अनुपात को संवेदनशील मानता है। ऐसे में कोटाबाग, ओखलकांडा, धारी, ओखलकांडा में घटते लिंग अनुपात ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। यहां यह भी है कि भारत सरकार मानती है कि प्राकृतिक तौर पर लड़कों पर 954 लड़कियां पैदा होती हैं।

यह भी पढ़ें: देवभूमि में देवी का स्वरूप बेटियों पर संकट, घट रही संख्या

यह भी पढ़ें: मंत्री ने किया शिशु निकेतन का निरीक्षण, खुली व्यवस्थाओं की पोल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.