वीजा मिलने के बाद कैलास यात्रियों का 11वां दल अब तिब्बत में करेगा प्रवेश

कैलास मानसरोवर यात्रा के 11वें दल को वीजा मिल चुका है। वीजा मिलने के बाद दल गुंजी से रवाना होकर अंतिम भारतीय पड़ाव नावीढांग पहुंच चुका है।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 10:39 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 06:54 PM (IST)
वीजा मिलने के बाद कैलास यात्रियों का 11वां दल अब तिब्बत में करेगा प्रवेश
वीजा मिलने के बाद कैलास यात्रियों का 11वां दल अब तिब्बत में करेगा प्रवेश

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: कैलास मानसरोवर यात्रा के 11वें दल को वीजा मिल चुका है। वीजा मिलने के बाद दल गुंजी से रवाना होकर अंतिम भारतीय पड़ाव नावीढांग पहुंच चुका है। यह दल अब तिब्बत चीन में प्रवेश करेगा।

11वें दल के 41और दसवें दल के 19 यात्री मौसम के चलते कई दिनों तक भीमताल से लेकर पिथौरागढ़ के बीच फंसे रहे। इसके चलते उनके वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी। मौसम खुलने के बाद पिथौरागढ़ से गुंजी पहुंचने के बाद वीजा अविध समाप्त होने से पांच दिन तक वहां फंस गए थे। 

दिल्ली से वीजा मिलने के बाद दल गुंजी से रवाना हुआ और गुरुवार की सायं नावीढांग पहुंच चुका है। 12वां दल तिब्बत चीन में दारचिन से चल कर डेरापुक पहुंच गया है। जहां से अब दल कैलास मानसरोवर की परिक्रमा करेगा। 

13वां दल नावी गांव में होमस्टे में है। 14वां दल चौकोड़ी से चल कर पिथौरागढ़ पहुंचा है। अब यह दल गुंजी जाएगा। दसवें दल के 25यात्री कैलास मानसरोवर की परिक्रमा पूरी कर लौट आए हैं।

यह भी पढ़ें: चतुर्मुखी शिवलिंग विग्रह के दर्शन-जलाभिषेक से होती है हर मनोकामना पूर्ण

यह भी पढ़ें: यहां भगवान शंकर ने पांडवों को भील के रूप में दिए थे दर्शन

यह भी पढ़ें: यहां माता गौरी संग आए थे महादेव, होती है हर मनोकामना पूरी

chat bot
आपका साथी