बिन बारिश ही सड़क पर खिसक आर्इ चट्टान, सैकड़ों वाहन फंसे

पिथौरागढ़ जिले के जौलजीवी में अचानक एक चट्टान खिसकर सड़क पर आ गर्इ। जिसके चलते वहां सैकड़ों वाहन फंस गए।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 05:07 PM (IST)
बिन बारिश ही सड़क पर खिसक आर्इ चट्टान, सैकड़ों वाहन फंसे
बिन बारिश ही सड़क पर खिसक आर्इ चट्टान, सैकड़ों वाहन फंसे

जौलजीवी, पिथौरागढ़ [जेएनएन]: जौलजीवी के निकट बलधार के पास बिना वर्षा के ही चट्टानें खिसक कर टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर आ गर्इ। जिससे मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने से सैकड़ों वाहन वहां फंसे हुए हैं।

सोमवार को क्षेत्र में मौसम साफ था। फिर भी जौलजीवी थाने के निकट टनकपुर-तवाघाट हाईवे में बलधार फाफू के पास सड़क से लगभग सौ मीटर ऊपर से विशाल चट्टानें खिसक गई। इस दौरान इस स्थान पर सड़क पर किसी वाहन के नहीं गुजरने से बड़ा हादसा टल गया। मार्ग बंद होने से जिले के सबसे व्यस्ततम मार्ग में भारी संख्या में वाहन फंस गए हैं। दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं। जिसमें रोडवेज की बसें, सेना के वाहन, ट्रक और छोटे वाहन फंसे हैं। 

टनकपुर और हल्द्वानी से धारचूला जाने वाले वाहनों के अलावा पिथौरागढ़, डीडीहाट, मुनस्यारी, अल्मोड़ा, बागेश्वर से जाने वाले वाहन जौलजीवी की तरफ फंसे हैं। दूसरी तरफ धारचूला से जौलजीवी, बरम, मदकोट, मुनस्यारी, अस्कोट, डीडीहाट आने वाले वाहन फंसे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के चार जिलों में फटा बादल, घरों में घुसा मलबा; अगले 24 घंटे पड़ सकते हैं भारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कहर बरपा रही बारिश और अंधड़, चमोली में बादल फटा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अंधड़ के साथ बारिश शुरू, अगले 36 घंटे तक चेतावनी

chat bot
आपका साथी