जनसमस्याओं को लेकर पौड़ी में गणेश गरीब धरने पर बैठे

पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्र की जनसमस्याओं के निदान की मांग को लेकर चकबंदी आंदोलन के प्रणेता गणेश गरीब के साथ ही प्रगतिशील किसान विद्यादत्त शर्मा धरने पर बैठ गए।

By BhanuEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 01:08 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 09:00 PM (IST)
जनसमस्याओं को लेकर पौड़ी में गणेश गरीब धरने पर बैठे
जनसमस्याओं को लेकर पौड़ी में गणेश गरीब धरने पर बैठे

पौड़ी, [जेएनएन]: पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्र की जनसमस्याओं के निदान की मांग को लेकर चकबंदी आंदोलन के प्रणेता गणेश गरीब के साथ ही प्रगतिशील किसान विद्यादत्त शर्मा धरने पर बैठ गए। 

दोनों बुजुर्ग सुबह कलक्ट्रेट पहुंचे और धरना शुरू किया। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है। पौड़ी से कल्जीखाल मुंडेश्वर तक कोई बस सेवा संचालित नहीं हो रही है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। 

यही नहीं निजी वाहन चालक ग्रामीणों से मनमाना किराया वसूलते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पहाडों से पलायन रोकने की बात करती है,  लेकिन जो बुजुर्ग गांवों में हैं, उन्हें सुविधा के नाम छला जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: एम्स के खिलाफ उत्तराखंड जन विकास मंच का क्रमिक अनशन शुरू

यह भी पढ़ें: जबरन बस्ती उजाड़ने के फरमान पर विधायक आवास का घेराव 

यह भी पढ़ें: एनएच-109 से अतिक्रमण हटाने का विरोध शुरू 

chat bot
आपका साथी