तीन तलाक देकर पत्नी को चलती कार से फेंका, दहेज में मांग रहा था पांच लाख रुपये और कार

दहेज में कार व पांच लाख रुपये न देने पर पति ने तीन तलाक देकर विवाहिता को चलती कार से बाहर फेंक दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 08:57 AM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 08:57 AM (IST)
तीन तलाक देकर पत्नी को चलती कार से फेंका, दहेज में मांग रहा था पांच लाख रुपये और कार
तीन तलाक देकर पत्नी को चलती कार से फेंका, दहेज में मांग रहा था पांच लाख रुपये और कार

काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : तीन तलाक कानून लागू होने के बावजूद सामाजिक विकृतियां कम नहीं हो रही हैं। हालिया मामला काशीपुर का है। दहेज में कार व पांच लाख रुपये न देने पर पति ने तीन तलाक देकर विवाहिता को चलती कार से बाहर फेंक दिया। पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम समोदिया थाना स्वार निवासी खलील अहमद की बेटी मेहर जहां का निकाह छह साल पूर्व ग्राम सरबरखेड़ा, थाना कुंडा, काशीपुर निवासी हाजी मसीतुल्ल के बेटे फरीद अहमद के साथ हुआ था। आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये और कार न देने पर पति फरीद अहमद, सास कन्नीज बेगम, नंद सबनम बी, ननदोई रईस अहमद, जेठ नफीस अहमद उत्पीडऩ करने लगे। इस दौरान विवाहिता ने एक पुत्र को जन्म दिया लेकिन ससुराल वालों का उत्पीडऩ कम न हुआ। आरोप है कि18 अप्रैल 2019 को ससुराल वालों ने लात-घूंसों से विवाहिता को पीटा। कार में बैठाकर समोदिया गांव के निकट तीन तलाक बोलकर चलती कार से धक्का देकर फेंक दिया। पीडि़ता बुधवार को रोते-बिलखते अपने घर पहुंची। पुलिस ने मेहरजहां की तहरीर पर पति, सास, ननद, ननदोई और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : बेतालघाट में युवक ने फांसी लगाई, छह महीने पहले ही हुई थी शादी

यह भी पढ़ें : ठगों को दबोचने के लिए गूलरभोज में मुंबई पुलिस ने की छापामारी

chat bot
आपका साथी