समर वैकेशन की तैयारी अभी से, वेबसाइट और मोबाइल एप से जुड़ेंगे नैनीताल के पार्किंग स्थल nainital news

नैनीताल जिला प्रशासन की पहल पर कुमाऊं मंडल विकास निगम ने वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिये पार्किंग बुक करने की कार्ययोजना तैयार की है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 12:09 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 12:09 PM (IST)
समर वैकेशन की तैयारी अभी से, वेबसाइट और मोबाइल एप से जुड़ेंगे नैनीताल के पार्किंग स्थल nainital news
समर वैकेशन की तैयारी अभी से, वेबसाइट और मोबाइल एप से जुड़ेंगे नैनीताल के पार्किंग स्थल nainital news

नैनीताल, नरेश कुमार : आगामी पर्यटन सीजन में सरोवर नगरी आने वाले पर्यटकों को पार्किंग के लिए जूझना नहीं पड़ेगा। जिला प्रशासन की पहल पर कुमाऊं मंडल विकास निगम ने वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिये पार्किंग बुक करने की कार्ययोजना तैयार की है। इससे संबंधी पूरी जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी। ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में सरोवर नगरी में पर्यटक लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। वाहनों का दबाव बढऩे और पार्किंग स्थलों की कमी के कारण पर्यटकों की खासी फजीहत होती है। अक्सर लगने वाले जाम से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

आगामी सीजन से पहले बन जाएगा

अब जिला प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन सीजन के लिए अभी से कमर कस ली है। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) उपाध्यक्ष व कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) एमडी रोहित मीणा ने बताया कि नगर के सभी छोटे-बड़े पार्किंग स्थलों को वेबसाइट और मोबाइल एप से जोड़ा जाएगा। साथ ही वेबसाइट व मोबाइल एप के जरिये पर्यटक नैनीताल पहुंचने से पहले ही ऑनलाइन पार्किंग की बुकिंग भी कर सकेंगे। आगामी सीजन से पहले एप तैयार कर लिया जाएगा।  सीजन में वेबसाइट और एप का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

सड़कों के किनारे बनेंगी पार्किंग 

एमडी ने बताया कि शहर के अंदर स्थित पार्किंग स्थलों की क्षमता करीब 1500 वाहन है। होटलों में करीब 500 वाहन पार्क हो सकते हैं, लेकिन सीजन में पर्यटकों के वाहनों की संख्या करीब साढ़े तीन हजार प्रतिदिन रहती है। अतिरिक्त वाहनों को पार्क करने के लिए शहर से बाहर स्थल विकसित करने की कवायद चल रही है। भवाली, हल्द्वानी और कालाढूंगी रोड को पार्किंग के लिए चिह्निïत किया गया है। सड़क चौड़ी कर पार्किंग विकसित की जाएगी।

शटल सेवा से भी जाम मुक्त रहेगा शहर

बकौल एमडी शहर के सभी पार्किंग स्थल भरने की जानकारी वेबसाइट और ऑनलाइन एप से हो जाएगी। इसके लिए हल्द्वानी रोड पर रूसी बाईपास और कालाढंगी रोड पर नारायणनगर के पास अस्थायी व्यवस्था की गई है। शहर की पार्किंग भरने की स्थिति में इन स्थानों से शटल सेवा का संचालन किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

विंटर वैकेशन में प्रभावित हुआ कारोबार

जाम और पार्किंग की समस्‍या के साथ ही हाईकोर्ट के आदेश और प्रशासन की सख्‍ती का असर इस बार विंटर वैकेशन में साफ नजर आया। थर्टी फर्स्‍ट मनाने के लिए पर्यटकों की जो भीड़ हर बार पहुंती थी वो नदारद रही। कारोबारी भी इस बात को लेकर खासा नाराज दिखे।

यह भी पढ़ें : पहाड़ के इस नौवजवान ने बता दिया- सबसे बड़ा रिस्‍क है, रिस्‍क ना लेना

यह भी पढ़ें : पानी बर्बाद करने वाले इसे खबर नहीं चेतावनी समझें, हल्‍द्वानी में वाटर लेवल क्रिटिकल जोन में पहुंचा

chat bot
आपका साथी