सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर फसल बोने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज nainital news

ऊधमसिंह नगर जिले के खुरपिया में सरकारी भूमि और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जन्होंने फसल बोई थी वे काटने के लिए पहुचे थे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 03:18 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 03:18 PM (IST)
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर फसल बोने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज nainital news
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर फसल बोने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज nainital news

किच्छा, जेएनएन : ऊधमसिंह नगर जिले के खुरपिया में सरकारी भूमि और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जन्होंने फसल बोई थी वे काटने के लिए पहुचे थे।

खुरपिया फार्म के सरकारी भूमि पर माफियाओं की नजर लगी है। बुधवार को फसल काटने की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक ने पुलिस के साथ दबिश देकर एक ट्रैक्टर व थ्रेशर कब्जे में ले लिया था। राजस्व उप निरीक्षक भगीरथ लाल की तहरीर पर पुलिस ने राजेंद्र पुत्र राम लाल, परशुराम पुत्र रामलाल, रामजीत पटेल पुत्र चौघर पटेल, रक्षाराम पुत्र बालक राम, सोनू कुमार पुत्र शिवनाथ, सुशीला देवी पत्नी श्याम लाल निवासी भूड़ा गौरी किच्छा, गौबत राम पुत्र किशोरी, लाखन पुत्र प्रकाश, प्रेम पाल पुत्र नत्थू लाल, विजय पाल पुत्र रामगोपाल, मुकेश पुत्र कालीचरण, हरीश जोशी पुत्र मथुरा दत्त, सुरेश जोशी पुत्र मथूरा दत्त, उदयवीर निवासी देवरिया किच्छा, प्रेमपाल पुत्र नत्थू लाल, रामगोपाल पुत्र अवधेश, राजकुमार पुत्र अवधेश कुंवरपाल पुत्र केदार, उदयवीर सिंह पुत्र लेखराज, शेरबहादुर पुत्र बली राम निवासी खुरपिया किच्छा, भोला शाह पुत्र मोहरम शाह निवासी किशनपुर किच्छा, पोथीराम पुत्र होरी लाल निवासी बंडिया किच्छा व मोरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढें 

जिम काॅर्बेट पार्क में हाथियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड, महावत नहीं जा सकेंगे घर 

क्वारंटाइन सेंटर में फांसी लगाकर खुदकशी करने के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

आइसोलेट जमातियों ने घर के खाने और नाइट ड्रेस के लिए किया हंगामा

रिटायर्ड होने के बावजूद कोरोन से लड़ने के लिए रंजना ने फिर ज्वाइन किया हॉस्पि‍टल

कोरोना से लड़ने के लिए पंत विवि ने कम्युनिटी रेडियो को बनाया हथियार

chat bot
आपका साथी