प्रादेशिक अंतरजनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता शुरू, नैनीताल को पहली बार मेजबानी NAINITAL NEWS

तीन दिवस 19वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय पुलिस-वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त राजीव रौतेला ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

By Edited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 06:52 PM (IST)
प्रादेशिक अंतरजनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता शुरू, नैनीताल को पहली बार मेजबानी NAINITAL NEWS
प्रादेशिक अंतरजनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता शुरू, नैनीताल को पहली बार मेजबानी NAINITAL NEWS

हल्द्वानी, जेएनएन : तीन दिवस 19वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय पुलिस-वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता का मंगलवार को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त राजीव रौतेला ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। नैनीताल पुलिस को पहली बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है। पहले दिन सात लीग मुकाबले खेले गए, जिनमें ऊधमसिंहनगर, 40वीं पीएसी, पिथौरागढ़, आइआरबी द्वितीय, चमोली, देहरादून व आइआरबी की टीमों ने जीत हासिल की। सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले पांच सितंबर को होंगे।

शुभारंभ अवसर पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्वत, सीओ सिटी दिनेश चंद्र ढौडियाल ने सभी टीमों के प्रबंधकों से मंडलायुक्त राजीव रौतेला का परिचय कराया। मंडलायुक्त ने टीमों को खेल को प्रेम भावना से खेलने के लिए शुभकामनाएं दीं। शुभारंभ मैच जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस व अल्मोड़ा पुलिस के बीच खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर ने अल्मोड़ा को 6-0 से हराकर जीत हासिल की। दूसरा मैच 40वीं वाहिनी पीएसी व एसडीआरएफ की टीम के बीच हुआ। इसमें 4-2 से एसडीआरएफ को हराकर 40वीं वाहिनी पीएसी कीटीम जीती। तीसरा मैच पिथौरागढ़ व 31वीं वाहिनी पीएसी के बीच खेला गया। इसमें 3-0 से पिथौरागढ़ कि टीम ने जीत हासिल की।

चौथा मैच आइआरबी द्वितीय व हरिद्वार के बीच हुआ। काफी रोमांचक मुकाबले के बाद पेनाल्टी के माध्यम से आइआरबी द्वितीय की टीम जीती। पाचवां मैच चमोली व चंपावत के बीच खेला गया। इसमें भी पेनाल्टी से चमोली की टीम ने जीत दर्ज की। छठा मैच पौड़ी व देहरादून के बीच खेला गया। इसमें 1-0 से देहरादून की टीम ने जीत हासिल की। अंतिम मैच जनपद बागेश्वर व आइआरबी प्रथम के बीच हुआ। इसमें आइआरबी प्रथम ने 1-0 से जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिसार निरीक्षक भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल विक्रम सिंह राठौर, यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा, काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन, मुखानी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार, एसएसआइ विजय मेहता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : गजब का वेस्ट मैनेजमेंट : कबाड़ को कलाकृति का रूप दे रहे इंटीरियर डिजाइनर भवान

chat bot
आपका साथी