संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नदी किनारे पड़ा मिला शव

नैैनीताल जिले के रामनगर में नहर किनारे युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गर्इ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 04:02 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नदी किनारे पड़ा मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नदी किनारे पड़ा मिला शव

रामनगर, [जेएनएन]: उदयपुरी गांव में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

दरअसल, बसेरा मुरादाबाद निवासी डबलू सिंह(30 वर्ष) रामनगर के उदयपुरी गांव में काश्तकार बलदेव सिंह के खेत में काम करता था और उसी के घर पर रहता था। शुक्रवार शाम से वह लापता था। बलदेव ने रात में उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। 

वहीं, शनिवार करीब 11 बजे लोगों ने उसका शव नदी किनारे पड़ा देखा। काश्तकार ने उसके शव की शिनाख्त अपने नौकर के रूप में की। सूचना मिलने पर पीरूमदार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने काश्तकार से पूछताछ की तो उसने बताया कि डबलू नशा करता था। उन्होंने अंदाजा लगाया कि रात को नशे में वो सिंचाई नहर में बह गया होगा।

यह भी पढ़ें: टौंस नदी में गिरा बाइक सवार युवक, दूसरे दिन भी नहीं चला पता

यह भी पढ़ें: सहस्रधारा में घूमने गए पति-पत्नी बहे, पुलिस ने बचाया

यह भी पढ़ें: कोसी नदी में फंसा आइटीबीपी का पूर्व जवान, पांच घंटे बाद निकाला

chat bot
आपका साथी