Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया को पीसीसी ने कुमाऊं मीडिया प्रभारी भी बनाया

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jul 2021 08:42 AM (IST)

    कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया को पीसीसी ने एक और जिम्मेदारी देते हुए कुमाऊं मीडिया प्रभारी बनाया है। जबकि गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी को दी गई है। पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रभारी देवेंद्र यादव ने इसकी घोषणा की।

    Hero Image
    कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया को पीसीसी ने कुमाऊं मीडिया प्रभारी भी बनाया

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया को पीसीसी ने एक और जिम्मेदारी देते हुए कुमाऊं मीडिया प्रभारी बनाया है। जबकि गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी को दी गई है। पार्टी मुख्यालय में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रभारी देवेंद्र यादव ने इसकी घोषणा की। प्रभारी यादव ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को आगे पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। इसलिए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महॢष के निर्देश पर दीपक व गरिमा को जोनल हेड नियुक्त किया गया। मंडल के अधीन जिलों से समन्वय स्थापित कर दोनों जिम्मेदारी को निभाएंगे। वहीं, प्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत व गणेश गोदियाल दीपक के मनोनयन पर बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंदोलनकारी सुयाल को महामंत्री का जिम्मा

    रामपुर रोड जीतपुर नेगी निवासी राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र सुयाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री की जिम्मेदारी मिली है। सुयाल लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे थे। अब जाकर पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया। वहीं, जिम्मा मिलने पर प्रदेश पब्लिसिटी कमेटी अध्यक्ष सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, राजेंद्र बिष्ट, सुहेल सिद्दीकी, राजेंद्र खनवाल, भाष्कर कांडपाल, रामू भारती, प्रदीप बिष्ट, भगवती जोशी, अनीता बिष्ट ने खुशी जताई।