अल्मोड़ा सीट पर अजय ने प्रदीप को दो लाख से अधिक मतों से किया पराजित, जानिए

अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर इस बार हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा ने ने फिर अपना परचम फहराने में सफलता हासिल की है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 12:19 PM (IST)
अल्मोड़ा सीट पर अजय ने प्रदीप को दो लाख से अधिक मतों से किया पराजित, जानिए
अल्मोड़ा सीट पर अजय ने प्रदीप को दो लाख से अधिक मतों से किया पराजित, जानिए

अल्मोड़ा, जेएनएन : अल्मोड़ा सुरक्षित सीट पर इस बार हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा ने ने फिर अपना परचम फहराने में सफलता हासिल की है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी में सीधी टक्कर देखने को मिली। भाजपा के अजय ने कांग्रेस के प्रदीप को 232986 मतों के अंतर से हरा दिया। जबकि अन्य दल कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। 

 ईवीएम से काउंटिंग सायं होने के बाद देर रात पोस्टल बैलेटों की गणना पूरी हो सकी। कुल 21883 पोस्टल बैलेटों में भाजपा के अजय टम्टा को 14196, कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 1829, बसपा के सुंदर धौनी को 131 मत मिले। पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद अजय टम्टा को कुल 444651, प्रदीप टम्टा को 211665, सुंदर धौनी को 10190 वोट मिले। 5335 पोस्टल बैलेट रद किए गए। 

अजय टम्टा को दिया गया प्रमाण पत्र 

गुरुवार रात करीब बारह बजे अल्मोड़ा लोकसभा की मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न हो सकी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने भाजपा के अजय टम्टा को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंपा।

यह भी पढ़ें : जनता की कसौटी पर उतर नहीं पाए पूर्व सीएम खंडूरी के पुत्र मनीष, शिष्‍य ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें : हरदा ने कहा, हार स्वीकारता हूं पर हारा क्यूं, यह जानना जरूरी, संगठन के लोगों को सोचना होगा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी