नकाबपोश युवकों ने छात्र को बेल्ट और डंडों से पीटा, जांच शुरू

हरिद्वार जिले के रुड़की में कुछ नकाबपोश युवकों ने एक छात्र को जमकर पीटा। छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।

By Edited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 10:14 AM (IST)
नकाबपोश युवकों ने छात्र को बेल्ट और डंडों से पीटा, जांच शुरू
नकाबपोश युवकों ने छात्र को बेल्ट और डंडों से पीटा, जांच शुरू
रुड़की, जेएनएन। नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने एक छात्र को पहले तो घेर लिया और फिर जमकर पीटा। उस पर बेल्ट, डंडे और टायर से बने पट्टे बरसाए गए। मारपीट करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। छात्र ने एक युवक पर संदेह जताया है। उसका कहना है कि उसने ही युवकों को हायर कर पिटवाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 
आजाद नगर निवासी कक्षा 12 का छात्र अबूजर शाम को ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। जब वह ट्यूशन पढ़कर देर शाम वापस घर जा रहा था तो रास्ते में रामनगर चौक के समीप तीन बाइक सवार छह युवकों ने उसे घेर लिया। युवकों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। युवकों ने बाइक से उतरते ही छात्र पर बेल्ट, डंडे और टायर से बने पट्टों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान छात्र चिल्लाया। इस पर आस के लोग वहां आ गए।
यह देखकर हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। मारपीट में छात्र को काफी चोटें आई है। छात्र के पिता ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी। छात्र ने बताया कि मारपीट करने वाले एक युवक थिथकी गांव रहने वाला है। उसने युवकों को हायर कर उसे पिटवाया है। आरोपित युवक उसके साथ ही पढ़ता है। उससे रंजिश रखता है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
chat bot
आपका साथी